जयपुर : अब थमेगी स्कूल फीस को लेकर खींचतान, सुरक्षित रखा हाईकोर्ट ने फैसला

By: Ankur Thu, 17 Dec 2020 12:53:36

जयपुर : अब थमेगी स्कूल फीस को लेकर खींचतान, सुरक्षित रखा हाईकोर्ट ने फैसला

इस कोरोना कहर में स्कूल बंद पड़े हैं और ऑनलाइन क्लास को बढ़ावा दिया जा रहा हैं। लेकिन स्कूल फीस को लेकर अभिभावक, सरकार और स्कूल में लगातार खींचतान जारी हैं। इसको लेकर अब बुधवार को हाईकोर्ट में राज्य सरकार, निजी स्कूल संचालक व अभिभावकों की बहस पूरी हो गई। अदालत ने मामले में फैसला सुरक्षित रखा है। सीजे इन्द्रजीत महान्ति व जस्टिस एसके शर्मा की खंडपीठ ने यह अंतरिम निर्देश राज्य सरकार सहित अन्य की अपील पर दिया।

अभिभावकों के अधिवक्ता सुनील समदड़िया सहित अन्य ने कहा- कोरोना काल के दौरान ना तो पूरी क्लास चली हैं और न ही स्कूलों ने पूरा कोर्स ही कराया है। मनमर्जी से पढ़ाई करवाई है और टीचर्स को भी पूरा वेतन नहीं दिया है। अभिभावकों के आर्थिक हालात सही नहीं है इसलिए 30 फीसदी फीस ही ली जाए।

स्कूल संचालकों के वकील कमलाकर शर्मा ने कहा- सरकार ने फीस एक्ट 2016 के तहत फीस तय करने की जिम्मेदारी फीस कमेटी को दी है, खुद फीस तय नहीं कर सकती। महामारी व आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत सरकार फीस तय नहीं करे। भारतीय विद्याभवन स्कूल के अधिवक्ता प्रतीक कासलीवाल ने कहा- देश के 8 हाईकोर्ट ने 100 फीसदी ट्यूशन फीस लेने की बात कही है। सुप्रीम कोर्ट ने स्टे नहीं दिया है। फीस सरकार तय नहीं कर सकती।

सरकार ने कहा- महामारी एक्ट व आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत सरकार को कोरोना काल में फीस तय करने का अधिकार है और अदालत के आदेश पर ही उन्होंने फीस तय की है। अदालत ने सभी पक्षों की बहस पूरी होने के बाद मामले में फैसला सुरक्षित रखते हुए बाद में देना तय किया।

ये भी पढ़े :

# कांस्टेबल भर्ती परीक्षा : पूरी हुई 12 लाख ओएमआर की स्कैनिंग, जानें कब तक आ जाएंगे नतीजे

# दलालों के चंगुल से बचाई गईं झारखंड की 24 बेटियां, काम का लालच देकर ले जाया गया था तमिलनाडु

# अयोध्या में मस्जिद: गणतंत्र दिवस के दिन रखी जाएगी नींव, इस सप्ताह सामने आएगा खाका

# जबरन अश्लील वीडियो दिखाकर पांच छात्राओं से हेडमास्टर ने किया दुष्कर्म, छात्राएं हुई बीमार तो फूटा भांडा

# धौलपुर : बाइक पर सवार होकर आए बदमाश, 15 साल की लड़की पर की फायरिंग, हालत नाजुक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com